#GurmeetRamrahim #FifthSong # AshirwadMaaoKa <br />डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने पैरोल के दौरान अपना 5वां गाना 'आशीर्वाद मांओं' रविवार को लॉन्च कर दिया है। यह गीत हरियाणवी में है।‘आशीर्वाद मांओं का’ गीत में राम रहीम ने शहर व गांवों के सरपंच और गणमान्यजनों से आह्वान किया है कि वो नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करें।<br /><br />